Home विदेश चीन के बड़े फैसले से भारत में टाटा-बिरला जैसी कंपनियां खुश, शेयरों...

चीन के बड़े फैसले से भारत में टाटा-बिरला जैसी कंपनियां खुश, शेयरों में जबरदस्त तेजी

9
0
Spread the love

चीन के केंद्रीय बैंक ने रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी से निपटने और सुस्त अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से कई बड़े कदम उठाने का ऐलान किया है. इसका असर चीन में धीरे-धीरे देखने को मिलेगा लेकिन भारत में कुछ सेक्टर्स में इसका बड़ा प्रभाव तुरंत देखने को मिल रहा है. दरअसल चीन में ब्याज दरों में कटौती और आर्थिक पैकेज के ऐलान से मेटल और केमिकल सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स आज ढाई फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. नाल्को, एनएमडीसी, मोइल, सेल, वेदांता, टाटा स्टील और हिंडाल्को समेत सभी मेटल शेयरों में 3 से 5 फीसदी तक की तेजी है. केमिकल सेक्टर के शेयरों में भी चीन से आई खबर के चलते अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आइये आपको बताते हैं आखिर चीन में ब्याज दरों में कटौती को लेकर हुई घोषणा के बाद मेटल और केमिकल सेक्टर के शेयरों में तेजी क्यों आई है.

चीन के फैसले से मेटल सेक्टर में तेजी क्यों?

दरअसल भारत के मेटल सेक्टर का चीन से गहरा कनेक्शन है. दुनियाभर में चीन स्टील का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. भारत से लोहा और स्टील एक्सपोर्ट बड़ी मात्रा में चीन को किया जाता है. भारत चीन को ज्यादातर कच्चा माल या सेकंडरी माल का निर्यात करता है और चीन इसके प्रोडक्ट बनाकर बेचता है. यही वजह है कि चीन की अर्थव्यवस्था से जुड़े हर फैसला का भारत के स्टील सेक्टर पर सीधा असर होता है. इसके अलावा, केमिकल सेक्टर भी चीन के फैसलों से प्रभावित होता है.

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन में ब्याज दरें घटने का सीधा असर भारत के मेटल और माइनिंग सेक्टर पर दिख रहा है. ऐसे में आयरन ओर माइनिंग करने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी की उम्मीद है. इसके अलावा, एक्सपर्ट उम्मीद लगा रहे हैं कि अक्टूबर पॉलिसी में आरबीआई ब्याज दरें घटा सकता है.