Home देश सोने के भाव में उछाल, चांदी स्थिर

सोने के भाव में उछाल, चांदी स्थिर

12
0
Spread the love

कुछ ही महीनों के अंदर अब फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है. दिवाली से लेकर नवरात्रि और उसके बाद लगन का सीजन भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में खूबसूरत कपड़ों के साथ खूबसूरत ज्वेलरी महिलाओं की पहली पसंद होती है. ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 71,500 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 75,080 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 98,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने और चांदी के भाव में उछाल आया. प्रति किलो चांदी के भाव में आज स्थिरता देखी गई है. आज चांदी प्रति किलो 98,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल भी (सोमवार) शाम तक चांदी 98,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोने के भाव में उछाल
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में बढ़ोतरी देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 71,300 रुपए बिका. आज भी इसकी कीमत 71,500 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 200 रुपए की उछाल देखी गयी है. वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 74,870 रुपए के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 75,080 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 210 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है.