Home खेल शिखर धवन की गुजरात ग्रेट्स की लगातार दूसरी हार

शिखर धवन की गुजरात ग्रेट्स की लगातार दूसरी हार

7
0
Spread the love

लेजेंड्स लीग क्रिकेट में 23 सितंबर की शाम खेले मुकाबले में साउदर्न सुपर स्टार्स ने शिखर धवन की कप्तानी वाली गुजरात ग्रेट्स को हरा दिया. गुजरात ग्रेट्स का 48 घंटों के अंदर ये दूसरा मैच था, जिसमें उन्हें 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की टीम को ये हार तब मिली जब उसकी ओर से मनन शर्मा ने साउदर्न सुपर स्टार्स एक के बाद एक 6 विकेट विकेट चटकाए. मनन की कहर बरपाती गेंदबाजी के बावजूद साउदर्न सुपर स्टार्स की जीत की वजह बना उनका 7वें नंबर का खिलाड़ी.

साउदर्न सुपर स्टार्स ने बनाए 144 रन
मुकाबले में साउदर्न सुपर स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी की 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए. गुजरात ग्रेट्स के गेंदबाज मनन शर्मा के गेंद से बरपाए कहर के बावजूद साउदर्न सुपर स्टार्स 144 रन तक पहुंचने में कामयाब रही तो इसलिए क्योंकि 7वें नंबर पर उतरकर चाथुरंगा डि सिल्वा ने सिर्फ 28 गेंदों पर 53 रन जड़ दिए. डि सिल्वा ने अपनी नाबाद पारी में 2 छक्के और 6 चौके लगाए.

U19 वर्ल्ड कप खेलने वाले मनन ने लिए 6 विकेट
गुजरात ग्रेट्स की ओर से मनन शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट लिए. मनन शर्मा ने 30 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेला. मनन भारत के लिए 2010 में हुआ अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. 30 साल में संन्यास लेने के बाद उनके अमेरिका जाने की खबर थी. फिलहाल वो लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं.

शिखर धवन की कप्तानी पारी गई बेकार
शिखर धवन की कप्तानी वाली गुजरात की टीम को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन वो बस 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन ही बना सके और मुकाबला 26 रन से हार गए. गुजरात की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने ही 48 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल रहे. धवन को छोड़कर बाकी किसी बल्लेबाज ने कुछ ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं किया, जिस वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

2 मैचों में धवन की टीम की पहली हार
शिखर धवन की टीम गुजरात ग्रेट्स की अब तक खेले 2 मैचों में दूसरी हार है. वहीं साउदर्न सुपर स्टार्स ने इस जीत के साथ लीग में अपना खाता खोला है. साउदर्न सुपर स्टार्स के लिए 53 रन की पारी खेलने और 1 विकेट निकालने के लिए चाथुरंगा डि सिल्वा के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.