Home खेल चैंपियंस कप में सरफराज का मजेदार कॉमेंट, स्टंप माइक ने कैद किया

चैंपियंस कप में सरफराज का मजेदार कॉमेंट, स्टंप माइक ने कैद किया

10
0
Spread the love

पाकिस्तान के लोकल टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप 2024 का आयोजन फैसलाबाद में हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर प्लेयर्स भी इस लोकल टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। 19 सितंबर को स्टैलियंस औ डॉलफिंस के बीच चैंपियंस कप का 7वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में स्टैलियंस ने 174 रन की बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान के वाइट बॉल टीम के कप्तान बाबर आजम इस मैच में स्टैलिंयस के लिए खेल रहे थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलते हुए दमदार शतक ठोका। हालांकि मैच की अब एक वीडियो सामने आई है, जिसमें डॉलफिंस के लिए खेल रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद बाबर आजम के मजे लेते हुए नजर आए।

सरफराज ने लिया मजा: "बाबर-बाबर करते रहें"
दरअसल, नंबर 3 पर जब स्टैलियंस के लिए बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए। तो सरफराज अहमद ने उनके अलग तरीके से मजे लिए। सरफराज का कॉमेंट स्टंप माइक में रिकॉड हो गया। सरफराज अहमद कहते हु्ए सुनाई दिए कि, 'जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है बस इन लोगों को बोलो बाबर-बाबर करते रहें। बाबर को 40 ओवर खिला देंगे और बाकी सारे आउट हो जाएंगे।'

जहानदाद और मेहरान की बेहतरीन गेंदबाजी
स्टैलियंस के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में उनकी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन निर्धारित 50 ओवर में बना डाले। हालांकु 272 रन के टारगेट का पीछा करते हुए डॉलफिंस की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। वग 25 ओवर में 97 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गए। जहानदाद खान और मेहरान ममताज ने 3-3 विकेट लिए। वहीं अबरार अहमद और हारिस रऊफ को 2-2 विके मिले।