Home खेल रुतुराज गायकवाड़ को Duleep Trophy में चोट लगी, दो गेंद खेलकर हुए...

रुतुराज गायकवाड़ को Duleep Trophy में चोट लगी, दो गेंद खेलकर हुए रिटायर हर्ट

8
0
Spread the love

BCCI के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब Ruturaj Gaikwad रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। INDIA-C की कप्तानी कर रहे दिग्गज बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad गुरुवार को अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में INDIA-B के खिलाफ मैच की दूसरी गेंद पर रिटायर हर्ट हो गए। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद, Ruturaj Gaikwad ने मैच की पहली गेंद पर INDIA-B के तेज गेंदबाज MUKESH KUMAR की गेंद पर चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर उन्हें रिटायर हर्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा। कहा जा रहा है कि रन चुराते हुए उनका टखना मुड़ गया और महाराष्ट्र के इस धुरंधर बल्लेबाज को मैदान छोड़कर जाना पड़ा। मध्य प्रदेश के RAJAT PATIDAR ने Ruturaj Gaikwad की जगह ली, जो साई सुदर्शन का साथ देने क्रीज पर उतरे।

     अनंतपुर में पिछले राउंड में Ruturaj Gaikwad की टीम ने INDIA-D पर रोमांचक जीत हासिल की थी। करीबी मुकाबले में 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए Ruturaj Gaikwad ने INDIA-C के लिए 48 गेंदों में 46 रन की तेज पारी खेलकर लय कायम कर दी थी। Ruturaj Gaikwad को पिछले दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उंगली में चोट के कारण यह 27 वर्षीय बल्लेबाज वापसी नहीं कर पाया और तब से नेशनल टीम से बाहर है। यहां बताना जरूरी हो जाता है कि अक्टूबर 2016 में महाराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने वाले Ruturaj Gaikwad ने तब से छह शतकों और 10 अर्धशतकों के साथ 42 से ज्यादा की औसत से 2000+ रन बना लिए हैं।