Home Uncategorized राष्ट्रीय राजमार्ग दही कोंगा व बनिया गांव के बीच बल्लारी नाला...

राष्ट्रीय राजमार्ग दही कोंगा व बनिया गांव के बीच बल्लारी नाला पल पर दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत

332
0
Spread the love

कोंडागांव – राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दाहिकोंगा और बनीयागांव के बीच पलारी नाला के पुल पर वाहन क्र. सीजी 04 एमके 5355 कार एवं छोटा हांथी शिफ्ट डिजायर क्र. सीजी 04 एमआर3080 के बीच भिड़त के चलते छोटे हाथी की चालक सोहन साहू पिता चामुल साहू भिलाई निवास की घटने स्थाल पर ही मौत हो गया, भिडंत इतनी जबरदस्त सोनू का शव बुरी तरह से वाहन में फस गया था जिसे पुलिस कर्मचारियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया ! दिशा से आ रही कार में इंदिरा मन साहू पिता साहू पचपेड़ी नाका रायपुर निवासी, दीपक नायक पिता दातारी नायक 18 वर्षीय घासीदास नगर भिलाई निवासी को पुलिस कर्मचारियों के द्वारा 108 एक्सप्रेस को तत्काल कॉल कर घटनास्थल मंगाया गया तथा संजीवनी एक्सप्रेस की सहायता से जिला अस्पताल कोंडागांव में दाखिल कराया गया ! जिनहे प्राथमिक उपचार दिया का रहा है ! तथा इनके घर वालो को संपर्क क़िया जा रहा है !

एसडीओपी चंद्ररा ने बताया – घटने की जानकारी मिलते ही घटने स्थल पर यातायात पेट्रोलियम वाहन की टीम पहुंचकर घटनास्थल को रेस्क्यू कर मार्ग पर वाहनों की भीड़ को नियंत्रित किया गया था ! घायलों को तत्काल अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा मृतक के शव को निकाला गया !