Home छत्तीसगढ़ घनश्याम वाटिका में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग...

घनश्याम वाटिका में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने किया वृक्षारोपण

98
0
Spread the love

आज बढ़ते तापमान की विभीषिका से बचाव का एकमात्र विकल्प वृक्षारोपण – अधिवक्ता चितरंजय पटेल

पृथक छत्तीसगढ़/सक्ती।

आज बढ़ते तापमान की विभीषिका से बचाव का एकमात्र विकल्प वृक्षारोपण है यह बात बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आयोग के सदस्यों से वर्षा ऋतु में अधिकाधिक पौधे लगाकर उसका संरक्षण सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग,जिला सक्ती की घनश्याम वाटिका में आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें वर्षा ऋतु में वृहद वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया तथा इस संबध में शासन_प्रशासन के परस्पर सहयोग के साथ पर्यावरण संतुलन को लेकर सार्थक प्रयास के साथ फलदार एवम छायादार पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही अंचल एकमात्र दृष्टिबाधित स्कूल में १३ जुलाई को शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करना तय हुआ। तो वहीं मुख्य अतिथि द्वारा सदस्यता अभियान के साथ आई डी नवीनीकरण हेतु त्वरित पहल करने हेतु निर्देशित किया गया।
तदपश्चात सभी पदाधिकारियों ने घनश्याम वाटिका में फलदार जामुन एवम् सीताफल के पौधे का रोपण किया पश्चात घनश्याम वाटिका में फले स्वादिष्ट जामुन का आनंद लिया। आज इन पलों में जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, महिला अध्यक्ष कांता यादव, अनीता पटेल, मांडवी साहू, गीता देवांगन, भुनेश्वरी गबेल, मीडिया प्रभारी योम लहरे, उदय मधुकर, रेवतीनंदन पटेल, फागु लाल कुर्रे आदि पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।