Home छत्तीसगढ़ दो दिवसीय कैंसर मुक्त भारत अभियान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन संपन्न

दो दिवसीय कैंसर मुक्त भारत अभियान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन संपन्न

61
0
Spread the love

तीनों संकुल के लगभग 170 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया संकल्प

पृथक छत्तीसगढ़/सक्ती।

सक्ती जिले के शा. पूर्व माध्य. शाला टेमर में दो दिवसीय कैंसर मुक्त भारत अभियान प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया इस कैंसर मुक्त भारत अभियान प्रशिक्षण कार्यशाला में संकुल केंद्र टेमर, स्टेशनपारा सक्ती व कसेर पारा सक्ती, इन तीनों संकुल के सभी लगभग 170 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। दो दिवसीय कैंसर मुक्त भारत अभियान प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी ने स्वयं अपने स्कूल, परिवार एवं समाज में जागरूकता लाने का संकल्प लिया।

इस दो दिवसीय कैंसर जागरूकता कार्यशाला का अयोजन स्टॉप केंसर मिशन मल्टी पर्पस एनजीओ नागपुर द्वारा दिया गया। इस कार्यशाला में स्टॉप केंसर मिशन एनजीओ नागपुर से कैंसर काउंसलर भूषण सदांशिव ने कैंसर संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिया। भारत में कैंसर तेजी से क्यों फैल रहा है, आजकल काम उम्र के लोगो को भी कैंसर क्यों हो रहा है, क्या हमारी लापरवाही और अज्ञानता तो कैंसर का पहला कारण नही है, अगर परिवार में किसी के कैंसर का इलाज हो चुका हैं तो क्या कैंसर दोबारा भी हो सकता है, दोबारा ना हो इसके लिए क्या करे, केंसर मुक्त, भयमुक्त आनंदित जीवन जीने के लिए हमें स्वयं और परिवार के लिए क्या करना और क्या करते रहना चाहिए, जैसे महत्वपूर्ण विषय पर शिक्षक शिक्षिकाओं को जानकारी प्रदान किया। स्टाप कैंसर मिशन के माध्यम से अनाथ बच्चों के जीवन को ब्लड कैंसर से बचाने के लिए सभी के सहयोग से आरोग्य आधार अभियान भी चलाया जा रहा है।

भारत में हर 2 मिनट में 3 लोगो की मौत कैंसर से हो रही है। ब्लड कैंसर से बचाने के लिए सभी के विशेष सहयोग से आरोग्य आधार अभियान भी चलाए जाने के संबंध में स्टॉप केंसर मिशन एनजीओ नागपुर से आए कैंसर काउंसलर भूषण सदनशिव ने विस्तृत जानकारी प्रदान की।
तीनों संकुल समन्वयकों ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत का विचार, स्वयं को सुरक्षित, समाज और परिवार को सुरक्षित करने का विचार लेकर कैंसर मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया। वही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस लोक हितकारी मिशन को जनदृजन के मध्य प्रचारित प्रसारित करने और बच्चो को जागरूक बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यशाला में तीनों संकुल के सभी संस्था प्रमुखों और शिक्षक-शिक्षिकाओं की पूरी सहभागिता रही।