Home छत्तीसगढ़ खबर का असर – स्कूल की अव्यवस्था खबर पर पामगढ़ एसडीएम ने...

खबर का असर – स्कूल की अव्यवस्था खबर पर पामगढ़ एसडीएम ने लिया संज्ञान, तत्काल टेबल बेंच की व्यवस्था की गई पूरी

154
0
Spread the love
  • 10 दिनों के भीतर ढँकी हुई नाली निर्माण कराने होटल मालिकों को         दिया गया निर्देश
  • स्कूल स्टाफ ने अखबार के प्रति किया आभार प्रकट
  • टेबल बेंच की व्यवस्था होने पर बेटियों के चेहरों पर खिली मुस्कान

 

मुरली मनोहर शर्मा
पृथक छत्तीसगढ़/पामगढ़।

आखिरकार भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्लोगन के साथ प्रकाशित खबर ने अपना रंग दिखाया और 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद जिम्मेदारों ने भी बेटियों की बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल की अव्यवस्था को दूर करने की ठानी। नतीजा यह हुआ कि शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पामगढ़ में फैली गंदगी और अव्यवस्था पर एसडीएम पामगढ़ रहमान साहब ने संज्ञान लिया।उन्होंने नायब तहसीलदार पामगढ़ को स्कूल की समस्याओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

स्कूल की समस्याओं का निरीक्षण करने पहुँचे नायब तहसीलदार,नाली निर्माण पर की चर्चा

एसडीएम निर्देश पर नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र राज पुलिस बल के साथ निरीक्षण करने स्कूल पहुँचे। स्कूल की समस्याओं से अवगत होते ही उनके द्वारा इंजीनियर की उपस्थिति में होटलों के मालिकों सहित आसपास के लोगों को बुलाया गया क्योंकि ये व्यावसायिक तौर पर बनाई गई नालियाँ होटलों से ही निकलती हैं और आसपास के लोगों द्वारा ही कूड़ा करकट विद्यालय परिसर में फेंका जाता है। नायब तहसीलदार और होटल मालिकों के बीच चर्चा होने के बाद निष्कर्ष निकला कि होटल मालिक 10 दिनों के भीतर ढँकी हुई नालियों का निर्माण कार्य पूरा कराएंगे l इसके साथ ही आसपास के लोगों को भी विद्यालय परिसर में कूड़ा करकट नहीं फेकने की हिदायत दी गयी।

 

छात्राओं के अभिभावकों ने भी बीईओ के समक्ष रखी अपनी मांग

स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों ने भी स्कूल की अव्यवस्था को सुधारने के सम्बंध में बीईओ पामगढ़ के समक्ष अपनी मांगें रखी हैं जो निम्नानुसार है-

  • ढँकी हुई एवं गुणवत्तापूर्ण नालियों का निर्माण कराया जाए।
  • अनावश्यक रूप से बनाये गए दरवाजे को हटाकर रास्ते को बन्द किया       जाए।
  • परिसर में जमा हुए कूड़ा करकट की सफाई कराई जाए।
  • मवेशियों को अंदर आने से रोकने के लिए तार की मजबूत फेंसिंग            कराई जाए।
  • नाली की तरफ स्कूल अहाते को ऊपर उठाया जाए जिससे लोग कूड़ा         करकट न फेंक सकें।
  • आसपास के लोगों से स्कूल की सुरक्षा हेतु शाम के समय पुलिस द्वारा         गश्त कराने की व्यवस्था कराई जाए।

अभिभावकों का कहना है जब शासन प्रशासन अपने अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए साफ सुथरे कार्यालय सहित निवास के निर्माण पर व्यय कर सकती है तो क्या हमारी बेटियों की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए व्यय नही कर सकती। अभिभावकों का कहना है कि यदि शीघ्र ही प्रशासन द्वारा हमारी बेटियों के हित में हमारी मांगो को पूरा नही किया जाता है तो जनता की सरकार होने का ढिंढोरा पीटने वाली शासन प्रशासन पर से हमारा विश्वास उठ जाएगा और हम अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने के लिए विवश हो जाएंगे।

बीईओ पामगढ़ ने समस्याओं के शीघ्र निदान का दिया आश्वासन

बीईओ पामगढ़ एमएल कौशिक से इस संबंध में चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि टेबल बेंच की व्यवस्था कर दी गयी है। शीघ्र ही कूड़ा करकट की सफाई भी कराई जाएगी और आवश्यक बनाये गए दरवाजे को हटा कर उस रास्ते को बन्द भी किया जाएगा।उन्होंने कहाँ कि ये बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य का मामला है इसलिए पूरी तत्परता के साथ सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

टेबल बेंच की व्यवस्था होने पर बेटियों के चेहरों पर खिली मुस्कान

एसडीएम साहब के निर्देश पर बीईओ साहब के माध्यम से स्कूल की छात्राओं के लिए स्कूल की टेबल बेंच को तत्काल वापस मंगवाया गया। यहाँ पढ़ने वाली छात्राएँ साफ सुथरी टेबल बेंच पा कर काफी खुश नजर आयी। साथ ही स्कूल की गंदगी और अव्यवस्था के दूर होने की खबर सुनकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

स्कूल स्टाफ ने अखबार के प्रति किया आभार प्रकट
विगत 10 वर्षों से अधिक समय से स्कूल में दुर्गंधयुक्त वातावरण में अध्यापन कार्य करा रहे टीचर स्टाफ ने भी अधिकारियों के द्वारा अव्यवस्था को सुधारने हेतु लिए गए निर्णय के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।इसके साथ ही स्कूल में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को खबर के माध्यम से उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए पृथक छत्तीसगढ़ अखबार और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

10 दिवस के भीतर नाली निर्माण नही होने पर जारी रहेगी मुहिम
गौर करने वाली बात यह है कि यदि प्रशासन होटल मालिकों के द्वारा 10 दिनों के भीतर ढँकी हुई नालियों का निर्माण नही करा पाती है उस स्थिति में स्कूल की अव्यवस्थाओं पर हमारे अखबार की मुहिम जारी रहेगी। साथ ही इस मामले को जिला प्रशासन सहित माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि बरसात से पहले ही इन समस्याओं का निदान किया जा सके। क्योंकि बरसात में गंदगी और दुर्गंध से लड़कियों में कई प्रकार के संक्रमण होने की आशंका रहती है। इस दृष्टिकोण से भी इन सभी समस्याओं का शीघ्र निदान आवश्यक हो जाता है। अब देखना यह है कि अधिकारियों द्वारा दिया गया आश्वासन केवल आश्वासन ही रहता है या उन पर अमल भी किया जाता है। 10 दिनों के बाद इस बात की सच्चाई भी सभी के सामने होगी।