Home खेल PBKS vs CSK: धर्मशाला में पंजाब का मुकाबला चेन्नई से

PBKS vs CSK: धर्मशाला में पंजाब का मुकाबला चेन्नई से

32
0
Spread the love

धर्मशाला। धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दोनों मैच पंजाब किंग्स की टीम को जीतना जरूरी है। पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक दस मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैच जीते हैं और छह मैच हारे हैं। इसी के साथ अंक तालिका में 8 अंक के साथ सातवें नंबर पर टीम पहुंच गई है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को दोनों मैच अच्छे अंकों के साथ जीतना जरूरी हैं। पंजाब किंग्स का नेट रन रेट -0.062 है।

पांच मई को पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना 11वां मैच खेलेगी। जबकि पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के साथ नौंवा मैच 9 मई को धर्मशाला स्टेडियम में खेलेगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक दस, मैच खेले हैं और दस में से पांच जीते और पांच हारे हैं। अंक तालिका में 4 नंबर पर सीएसके है और अब तक टीम के दस अंक हैं, जबकि नेट रन रेट चेन्नई सुपर किंग्स की प्लस 0.627 है।

चेन्नई के तेज गेंदबाज हैं घायल

पंजाब की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराना चाहेगी और चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स के होम मैदान में हराकर जीतना चाहेगी। पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 1 मई को हुए मैच में पंजाब की जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर मथीसा पथिराना चोटिल हैं।

शुक्रवार दोपहर पहुंच रही है चेन्नई की टीम

चेन्नई की टीम तीन मई शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचेगी। पंजाब किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड में तीन मई को और चेन्नई की टीम चार मई को अभ्यास करेंगी। टीमों के अभ्यास शेड्यूल को एचपीसीए ने जारी कर दिया है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।