Home खेल शाहरुख, सुहाना और अबराम कोलकाता और लखनऊ का मैच देखने पहुंचे

शाहरुख, सुहाना और अबराम कोलकाता और लखनऊ का मैच देखने पहुंचे

37
0
Spread the love

सुपरस्टार शाहरुख खान आईपीएल के दौरान अक्सर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी उन्हें कई बार ऐसा करते हुए देखा जा चुका है। केकेआर का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से होने वाला है। यह मैच आज शाम को खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए भी शाहरुख खान कोलकाता पहुंच गए हैं।

सुहाना और अबराम भी देखेंगे मैच

शाहरुख खान अपनी टीम केकेआर का मैच देखने के लिए कोलकाता आ चुके हैं। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और बेटा अबराम खान भी मैच देखने आए हैं। इस दौरान तीनों ही कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे शाहरुख के ही किसी प्रशंसक ने एक्स पर साझा किया है।

सुरक्षा देखकर दंग रह गए लोग

वायरल वीडियो कोलकाता एयरपोर्ट का है। इसे शाहरुख के एक फैन ने साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “सुरक्षा तो देखो!! यार…” इस वीडियो में सबसे पहले शाहरुख की बेटी सुहाना एयरपोर्ट से बाहर जाती दिखाई दीं। उनके पीछे-पीछे शाहरुख और अबराम बाहर आए। इस मौके पर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद रही।

इन मुकाबलों में भी शाहरुख ने बढ़ाया था टीम का हौसला

शाहरुख खान इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में दिखाई दिए थे। इसके अलावा विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के मैच में भी शाहरुख ने अपनी टीम का उत्साहवर्धन किया था। इस मैच में केकेआर ने जीत दर्ज की थी। मुकाबले के बाद शाहरुख ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी थी।