Home खेल ग्‍लेन फिलिप्‍स ने मार्नस लाबुशेन का पकड़ा अद्भुत कैच

ग्‍लेन फिलिप्‍स ने मार्नस लाबुशेन का पकड़ा अद्भुत कैच

19
0
Spread the love

ग्‍लेन फिलिप्‍स ने शनिवार को क्राइस्‍टचर्च में जारी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में मार्नस लाबुशेन का अविश्‍वसनीय कैच लपका। फिलिप्‍स के इस कैच की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। कीवी फील्‍डर ने दाएं ओर हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपका और सभी को सन्‍न कर दिया।

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टिम साउथी पारी का 61वां ओवर कर रहे थे। उन्‍होंने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्‍टंप के बाहर लेंथ पर डाली, जिस पर मार्नस लाबुशेन ने कट शॉट खेलकर कुछ रन बटोरने चाहे। वहां मौजूद ग्‍लेन फिलिप्‍स ने दाएं ओर हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से अद्भुत कैच लपका। मैदान में इस कैच को देखकर हर कोई दंग रह गया। इस कैच का वीडियो कुछ ही पल में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कैच लेने के बाद ग्‍लेन फिलिप्‍स बेहद उत्‍साहित नजर आए और टीम वालों ने जोर-शोर से इस विकेट का जश्‍न मनाया। मार्नस लाबुशेन 10 रन से अपना शतक चूक गए। वो 147 गेंदों में 12 चौके की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 256 रन पर ऑलआउट हुई।