Home राजनीति लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का मास्टर स्ट्रोक, इस राज्य की सबसे...

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का मास्टर स्ट्रोक, इस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी से हुआ गठबंधन!

30
0
Spread the love

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मास्टर स्ट्रोक खेला है।सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पार्टी ओडिशा में सत्तारूढ़ दल बीजू जनता दल (बीजेडी) के साथ गठबंधन कर सकती है। ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी का गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है। अगले एक से दो दिन में काफी अहम हैं क्योंकि इसमें ही कोई नतीजा निकलकर आएगा। दोनों पार्टियों में गठबंधन को लेकर जल्द घोषणा हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस नीति पर काम किया जा रहा है कि राज्य में लोकसभा चुनाव में बीजेपी, जबकि विधानसभा में बीजेडी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।बुधवार को होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में इसको लेकर चर्चा होनी है।