Home देश रेवाड़ी में हादसा: शादी समारोह में जा रहे 5 लोगों की मौत

रेवाड़ी में हादसा: शादी समारोह में जा रहे 5 लोगों की मौत

45
0
Spread the love

रेवाड़ी। शादी समारोह में शामिल होने रेवाड़ी जा रहे पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में बोलेरो कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रह है। जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास बोलेने कार और बस में टक्कर हो गई। हादसे में सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अभी पुलिस मौके पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सभी मरने वाले महेंद्रगढ़ के चांदपुरा गांव के हैं, हालांकि, पहचान होना पाकी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।