दुर्ग: राजीव नगर क्षेत्र की गरीब व कामकाजी महिलाओं को कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर उनके बैंक खाता से 90 हजार पार करने वाले साईबर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है तथा उनके द्वारा हड़प किए गए राशि को भी वापस दिलाया जा रहा है वही मुख्य आरोपी बसना सरायपाली निवासी जगदीश साव व रमेश नायक की गिरफ्तार किया है जिस पर धारा 420,34 लगाकर जेल भेज दिया गया घटना 25 दिसंबर की आस पास की है जब आरोपी ने राजीव नगर में मीना बाई गोड़ नाम की महिला के जरिए अन्य महिलाओ से संपर्क कर कम ब्याज में लोन दिलाने का झांसा देकर महिला समूह बनाने का लालच दिया और उनके खाते में 90 हजार जमा करवाते ही नेट बैंकिग के माध्यम से ओटीपी मांग कर पैसा उड़ाकर गायब हो गया जिसकी जानकारी मिलने पर महिलाओं ने पूर्व सभापति दिनेश देवांगन से संपर्क पूरी घटनाक्रम से अवगत कराया जिसके बाद पूर्व सभापति देवांगन ने इन महिलाओ के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराते हुए थाना प्रभारी महेश ध्रुव से ईसकी जांच कर अपराधियों को शीघ्र पकड़ने व महिलाओ की राशि वापस दिलाने की मांग किया था।
जिसके तत्काल बाद से पुलिस प्रशासन हरकत में आते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुस्तैदी से जाल बिछाकर सीएसपी मणिशंकर चंद्रा व थाना प्रभारी महेश ध्रुव के निर्देशन में रिपोर्ट के 20दिन आरोपियों को रायपुर से पकड़ ले आया और इसकी सूचना पूर्व सभापति दिनेश देवांगन सहित प्रार्थी महिलाओ को भी दिया गया जिसके पश्चात पूर्व सभापति देवांगन के साथ थाना पहुंची प्रार्थी कांति बाई साहू,सुमन गुप्ता सहित अन्य महिलाओ ने पुलिस की तत्परता से अपराधियों की पकड़े जाने पर पुलिस अधीक्षक,टी आई सहित पुलिस कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद किया इस दौरान पूर्व सभापति देवांगन ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आम जनता से भी अपील किया कि ईस प्रकार के किसी भी लालच या प्रलोभन में आने के बजाय केंद्र की मोदी सरकार की लाभकारी योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन,स्व निधि योजना विश्वकर्मा योजना जैसे व्यवसायिक योजनाओ का लाभ समय समय पर होने वाले शिविरो व अधिकृत च्वाईस सेंटरो में ही जाकर आवेदन करे तथा अपने क्षेत्र के पार्षदों या संबंधित शासकीय कार्यालयों में ही जानकारी प्राप्त करे ताकि इस तरह की ठगी का शिकार न हो।