राजनांदगांव। जिलाधीश संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार राजनांदगांव में अवैध धान विक्रय व अवैध धान परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। गुरुवार को राजनांदगांव क्षेत्र में 13 स्थानों पर कार्यवाही की गई, जिसमें लगभग 547 क्विंटल धान कोचिये बिचौलिए से जब्त किया गया।
अनुविभागीय दंडाधिकारी अरुण वर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने अवैध धान विक्रय व परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। इस अभियान के तहत ग्राम सांकरा में एक पिकअप और एक मेटाडोर में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे धान को जब्त किया गया। धान की इस खेप का बिना मंडी शुल्क जमा किए परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई करते हुए इन वाहनों को एसडीएम अरुण वर्मा, नायब तहसीलदार झरना और मंडी इंस्पेक्टर द्वारा सोमनी थाना में खड़े कराया गया। इसी तरह अंजोरा सोसायटी में एक कृषक द्वारा 4 अलग-अलग व्यक्तियों का टोकन प्रदर्शित करते हुए धान विक्रय का प्रयास किया जा रहा था। इस पर एसडीएम अरूण वर्मा द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए 30 बोरी धान जब्त किया गया। आने वाले दिनों में भी सोसायटियों में अवैध धान विक्रय को रोकने के लिए और कठोर कार्यवाही की जाएगी।