Home छत्तीसगढ़ शिव गजानन सांई मंदिर समिति ने की श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा...

शिव गजानन सांई मंदिर समिति ने की श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की विशेष तैयारी

70
0
Spread the love

राजनांदगांव। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर शिव गजानन सांई मंदिर समिति पूनम कालोनी, राजनांदगांव के वरिष्ठ संरक्षक रमेश वानकार, अध्यक्ष कमलेश स्वर्णकार के मार्गदर्शन में पूरे मंदिर परिसर और पूनम कॉलोनी के एक-एक घर को राममय दीप, भगवा ध्वज, तोरण पताका, लाइटिंग से कॉलोनी जगमगाएगा। 10000 दीपों की व्यवस्था की गई है। मंदिर को तोरण, सीरीज और फूलों से सजाया जाएगा। शाम महाआरती के बाद प्रसादी सभी भक्तों को बांटी जायेगी। पूरे कॉलोनी में भव्य आतिशबाजी होगी। श्री शिव गजानन साई मंदिर समिति के सभी वरिष्ठजन, पदाधिकारीगण, सभी सदस्य तन-मन-धन से 22 के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए भीड़ें हुए है। महिलाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। समारोह की रूपरेखा और तैयारी के लिए श्री बड़ोनिया, विजय सोनकुसरे, श्रीनिवास सायंकर, चंद्रकांत देव, मनीष श्रीवास्तव, गौतम देवांगन, मनीराम साहू, श्री सिन्हा, प्रसाद पेंढारकर, सीएम मौर्वी, प्रशांत तिवारी, अजय तिवारी, हेमंत साहू, संतोष कुशवाहा, संजय पालीवाल, मनीष शर्मा, रमेश हेड़ाऊ, अविनाश कापरे, लाला यादव, नरेंद्र मुदलियार, राजेश शर्मा, विलास झाड़े, ललित नायडू, महेश उत्तलवार, सुनील देवांगन, महेश देवांगन, पंकज तिवारी, सोनू भारती एवं ग्रुप लगे हुए हैं।
22 जनवरी को श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह सुबह 10 से 11 राम-राम धुनी एवं श्री हनुमान चालीसा, 11 से 1 बजे श्री अयोध्या जी से लाइव सामूहिक दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा उपरांत सामूहिक महाआरती, दोपहर 1 बजे से 4 तक शिव महापुराण कथा श्रवण, 4.15 से 6.15 बजे सुंदरकांड का पाठ, दीपोत्सव, आरती, आतिशबाजी के बाद प्रसादी आयोजन किया जाएगा।