राजनांदगांव। कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पेंदाकोड़ो, मोहला, सांस्कृतिक भवन खैरागढ़ एवं डा. बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर, राजनांदगांव में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर एस. जयवर्धने, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, सीईओ जिला पंचायत अमित कुमार, राजनंदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, मोहला-मानपुर अंबागढ़-चौकी के जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला शिक्षा अधिकारी एफआर कोसरिया एवं जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एव पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रारंभिक तथा माध्यमिक स्तर के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार ष्राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इसी क्रम में यह प्रदर्शनी-मेला जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का आयोजन 13 जनवरी 2024 को कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो, मोहला में, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का आयोजन 15 जनवरी 2024 को सांस्कृतिक भवन खैरागढ़ में एवं दिनांक 17 जनवरी 2024 को डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, बसंतपुर-राजनांदगांव में आयोजित हुई। आयोजित प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान और गणित विषयों पर आधारित भूकंप रोधीअलार्म, टावर ब्रिज, इलेक्ट्रॉनिक, जनरेटर स्पेस स्टेशन प्रदूषण नियंत्रण रेन वाटर हार्वेस्टिंग सोलर सिस्टम से प्रोजेक्ट का निर्माण कर उनका प्रदर्शन और प्रस्तुति की, जिसमें मोहला-मानपुर-एवं अं.चौकी विकासखंड के कुल 41 प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के 242 बच्चे, खैरागढ़-छुईखदान विकासखंड के कुल प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के 180 बच्चे एवं छुरिया, डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं राजनांदगांव विकासखंड के प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के 278 बच्चों ने भाग लिया। आयोजन में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर कोसरिया, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे, एमआर अंसारी, पीआर झाड़े एपीसी ने विज्ञान प्रदर्शनी और पुस्तक मेला का अनुश्रवण और अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मोहला के बीआरसी खोमलाल वर्मा, मानपुर के बीआरसी सुश्री जाहिदा खान, खैरागढ़ के बीइओ नम्रता राजपूत, बीआरसी सुजीत चौहान, छुईखदान के बीआरसी सतीश श्रीवास्तव, राजनांदगांव के बीआरसी भगत सिंह ठाकुर, सीएसी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।