Home छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने शीतला माता मंदिर में फर्श व दीवारों...

राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने शीतला माता मंदिर में फर्श व दीवारों की सफाई, विधायक गजेंद्र यादव व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भी हुए स्वच्छता अभियान में शामिल

665
0
Spread the love

दुर्ग/ अयोध्या में विराजित होने वाले श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह पूरे देशभर में है और इसकी उत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर है जिसके तहत प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे है इसी परिपेक्ष्य में आज बैगापारा स्थित नगर की प्राचीन शीतला माता मंदिर में राज्यसभा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय सहित जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,शहर विधायक गजेन्द्र यादव के साथ भाजपा नेताओं,पार्षदों एवं कार्यकत्ताओं के व्दारा संयुक्त रूप से मंदिर परिसर की साफ सफाई किया गया।इस दौरान शीतला माता की विशेष पूजा अर्चना कर लोगो की स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना भी किया गया।स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नेताओं ने मंदिर प्रांगण,ज्योति कक्ष परिसर के साथ साथ ऊपर लगे घंटियों के अलावा तीनो व्दारों का भी साफ सफाई किया इस दौरान कार्यकर्ताओ ने जय श्रीराम के भी जयघोष करते रहे साफ सफाई के दौरान पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर,उषा टावरी जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार विनायक नातू कांतिलाल जैन,मनोज मिश्रा दीपक चोपड़ा,विनोद अरोरा वरिष्ठ नेता शिव चंद्राकर दिनेश देवांगन नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा प्रचारमंत्री राजा महोबिया राकेश दुग्गड़,रजनीश श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार महामंत्री आशिफ अली रीता मेश्राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्राचीन व पौराणिक मंदिरो मे जाकर साफ सफाई कर लोगो से भी स्वच्छता की अपील किया है जिसके तहत आज बैगा पारा स्थित प्राचीन शीतला मंदिर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया शास्त्रों व पुराणों में शीतला माता का पौराणिक महत्व बताया गया है और बैगापारा स्थित शीतला मंदिर भी शहर के प्राचीन मंदिरो में से एक है इसे नगर माता भी कहा जाता है इनकी पूजन व जल अर्पण करने से चेचक,माहामारी,सेंदरी माता जैसे गंभीर व मौसमी बीमारीयो से लोग सुरक्षित रहते है यहां मंगल कामना लेकर लोग नित्य आते है ऐसे समय में आज गुरुवार के खास दिन माता शीतला मंदिर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमे राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने स्वयं प्रांगण के फर्श पर पोछा लगाया, दीवार गेट व घंटियों की सफाई की वही विधायक गजेंद्र यादव व जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने भी मंदिर परिसर में फर्श धोकर सफाई करते हुए हुए स्वच्छता का संदेश दिया इस अवसर पर राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय ने 22जनवरी को देश के इतिहास का स्वर्णिम दिन बताते हुए कहा की ईस दिन की प्रतीक्षा देव मानव सभी को है क्योंकि सैकड़ों वर्ष बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजने वाले है इसकी दीपोत्सव के लिए ही पूर्व से मंदिरो में साफ सफाई किया जा रहा है जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा व विधायक गजेंद्र यादव ने भी लोगो से स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 21 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है।
सफाई अभियान के दौरान प्रमुख रूप से राजीव अग्रवाल अनूप सोनी पाषर्दगण नरेंद्र बंजारे मनीष साहू अजीत वेद शशि द्वारिका साहू पूर्व पार्षद रत्नेश चंद्राकर,ज्ञानेश्वर ताम्रकार,चंद्रप्रकाश मेश्राम,सरिता मिश्रा,ज्योति चंद्राकर,गोविंद देवांगन,बँटी चौहान,विरेंद्र तन्ना,वसीम क़ुरैशी,ज़ाकिर खोखर,मेहरूनिशा,यास्मीन बेगम,महेन्द्र चोपड़ा,अतुल पहाड़े,ईश्वर देवांगन,कृष्णा निर्मलकर,चंद्रप्रकाश मेश्राम,अश्वनी चंदेल,विनोद ताम्रकार,शीतल जाँगिड,ममता देवांगन,दिनेश्वरी तुरकर,ज्योति चंद्राकर,रिजु ताम्रकार,कलिंद्री साहू,सीमा तिड़के, विद्यानामदेव,मीनाक्षी महोबिया,आशा यादव,राहुल पंडित,प्रकाश राजपूत,दादू अहीर,किशन यादव,हरपाल सिंग भाटिया,संतोष तिवारी,मिलाप जैन,भूपेन्द्र यादव,गिरीश यादव,नारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।