राजनांदगांव। शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में राजनांदगांव के पूर्व संसदीय सचिव एवं वर्तमान मोहला-मानपुर के विधायक इन्द्र शाह मंडावी के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजरत जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह दरगाह पार्री नाला में चादर पेश कर लंबी उम्र की दुआ मांगी गयी। वहीं वृद्धाश्रम में फल, बिस्किट व फ्लाई ओवर के नीचे जरूरतमंद लोगों को फल बिस्किट का वितरण कर लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान अभिमन्यु मिश्रा, अनवर भाई, अमित जंघेल, हनीफ खान, हितेश गोन्नाडे, कृष्णा मेश्राम, प्रियेश मेश्राम, रिजवान खान, राहुल गजभिए, रोहित यादव सहित ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने दी।