राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच जिला इकाई राजनांदगांव का प्रतिनिधित्व मंडल आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजन म्युनिस्पल या स्टेट स्कूल में न कर पूर्व की भांति दिग्विजय स्टेडियम में करने की बहुप्रतिक्षित मांग लेकर आज नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल से भेंट करने पहुंचा था। हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी नें बताया कि, आज से सात वर्षो से पूर्व दिग्विजय स्टेडियम के दोबारा निर्माण होने के चलते जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पर्व के मुख्य आयोजन को म्युनस्पिल स्कूल और स्टेट स्कूल स्थांतरित कर दिया गया था, तब से ही जिलेवासी इसकी बाट जोह रहे थे। दिग्विजय स्टेडियम में राष्ट्रीय पर्वो के मुख्य आयोजन की खबर सुनकर ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। हिन्दू युवा मंच इस बात से नाराज था कि, स्टेडियम का निर्माण पूर्ण हो जाने के बावज़ूद यहां राष्ट्रीय पर्वो के आयोजन से किनारा क्यों किया जा रहा है, जबकि बीते वर्ष रानी सूर्यमुखी देवी ऑल इंडिया क्रिकेट का भी आयोजन किया गया था, ऐसे में केवलमात्र राष्ट्रीय पर्वो के आयोजनों पर रोक लगने से देश-प्रेम की भावना आहत हो रही थी और आक्रोश पनप रहा था। गौरतलब हो कि, पहले यह आयोजन स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में हुआ करता था। म्युनिस्पल स्कूल और स्टेड स्कूल में मुख्य आयोजन होने से इसकी भव्यता और गरिमा में कमी स्वाभाविक तौर पर देखी जा रही थी, जबकि दिग्विजय स्टेडियम के विशाल मैदान में आयोजन की भव्यता और आयोजन की गरिमा देखते ही बनती थी। कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा उक्त मांग को स्वस्फूर्त पूरा करते हुए उन्होंने बताया कि, इस वर्ष गणतंत्र दिवस का आयोजन स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में ही होगा, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि, गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों के लिये रास्ता सकरा पड़ रहा था, जिसकी चौडाई बढ़ा कर व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। जिला प्रशासन के द्वारा लिये गये उक्त निर्णय को लेकर हिन्दू युवा मंच सहित पूरे जिले में उत्साह का माहौल है।
ज्ञापन सौंपने जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी, शहर अध्यक्ष सुरेश लोहमार, जिला उपाध्यक्ष आशीष सोरी, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जिला विशेष कार्यकारिणी सदस्य अर्पण खंडेलवाल, विपिन पांडे, आकाश मेश्राम, कुनाल वैष्णव एवं शुभम वैष्णव उपस्थित थे।