Home छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस ने हसदेव अरण्य बचाने राष्ट्रपति व राज्यपाल से लगाई गुहार

आदिवासी कांग्रेस ने हसदेव अरण्य बचाने राष्ट्रपति व राज्यपाल से लगाई गुहार

58
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ संभाग के फेफड़ा कहे जाने वाले हसदेव क्षेत्र में वनों की लगातार हो रही कटाई से वन्य जीवों के रहवास जंगल का अस्तित्व समाप्त हो रहा है साथ ही आदिवासियों के समक्ष विस्थापन जैसी भीषण समस्या व उनकी सांस्कृतिक धरोहर स्थल भी नष्ट हो रहे जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी व शहर जिला आदिवासी कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
जानकारी देते हुए शहर जिला आदिवासी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गेमू कुंजाम ने बताया कि अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस आदिवासी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस संगठन के साथ मिलकर आदिवासी कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार 17 जनवरी को जयस्तंभ चौक में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर जिला कार्यालय पहंुचकर कलेक्टर संजय अग्रवाल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
इस संबंध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि कोयला के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरगुजा संभाग के हसदेव अरण्य के हजारों एकड़ भूमि व जंगलों की कटाई किया जा रहा है, जो कि हसदेव अरण्य क्षेत्र प्राकृतिक रूप से सघन वनों से आच्छादित एवं जैव विविधिता से समृद्ध क्षेत्र है, जहां सदियों से आदिवासी समुदाय के साथ ही अन्य समुदाय के लोग निवास करते आ रहे है। छत्तीसगढ़ के फेफड़ा कहे जाने वाले हसदेव क्षेत्र में वनों की कटाई होने से जहां वन्य जीवों के रहवास जंगल का अस्तित्व समाप्त होगा। साथ ही आदिवासियों के समक्ष विस्थापन जैसी भीषण समस्या आने से उनकी सांस्कृतिक धरोहर स्थल भी नष्ट हो जाएंगे। इस भीषण कटाई को तत्काल रोकने व आदिवासी भाईयों के साथ न्याय दिलाने की मांग को लेकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण ढंग से विरोध-प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, रमेश डाकलिया, झम्मन देवांगन, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, अमित चंद्रवंशी, ग्रामीण अध्यक्ष लादूराम तुमरेकी, अमर झा, पूर्णिमा नागदेवे, जोगी कोमरे, कीर्तन चंद्रवंशी, दिलेश्वर नेताम, मुकेश नेताम, उमर नेताम, मेश्राम करके, सुशील, संजय साहू, फरमान अली, अब्दुल कादिर कुरैशी, मोहम्मद फारूख, संदीप जायसवाल सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।