Home खेल ऋषभ पंत को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा….

ऋषभ पंत को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा….

42
0
Spread the love

आईसीसी ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया। भारत 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मंजरेकर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। मंजरेकर का कहना है कि अगर ऋषभ पंत पूरा आईपीएल खेलते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद संजय मंजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की। इस दौरान उन्होंने भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी की भविष्यवाणी की। मंजरेकर ने कहा कि पंत पूरी तरह ठीक हैं। अगर वह पूरा आईपीएल खेल लेते हैं तो ऋषभ टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

फिटनेस पर होगा निर्भर

मंजरेकर ने कहा, अगर ऋषभ पंत फिट हैं और पूरा आईपीएल सीजन खेलने में सक्षम हैं तो निश्चित रूप से भारतीय टीम में आएंगे। अगर ऋषभ पंत फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन और जितेश शर्मा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की पंसद होंगे।

पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं पंत

गौरतलब हो कि एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल वह रिहैब पर हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो और वीडियो से फैंस को उम्मीद है कि पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

20 टीमें लेंगी हिस्सा

बता दें कि इस बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें अगल चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-12 के लिए दो ग्रुप बनाए जाएंगे।