Home खेल अफगानिस्तान से भिड़ने को तैयार है भारत, जाने टी20 सीरीज के मुकाबले...

अफगानिस्तान से भिड़ने को तैयार है भारत, जाने टी20 सीरीज के मुकाबले कब खेले जाएंगे?

18
0
Spread the love

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म की। इसके बाद अब भारतीय टीम नए साल की पहली टी20 सीरीज अफगानिस्तान के साथ खेलने के तैयार है।

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, जिसमें हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव नहीं नहीं आएंगे। दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से टी20 सीरीज मिस करेंगे। इस सीरीज में फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीदें हैं। ऐसे में टी20 सीरीज के मुकाबले कब, कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे,

IND vs AFG T20: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले कब-कब खेले जाएंगे?

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबले इस प्रकार खेले जाएंगे-

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs AFG: भारत बनाम अफगानिस्तान के टी20 मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे?

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेले जाएंगे।

IND vs AFG: कहां देख सकते है भारत बनाम अफगानिस्तान का लाइव मैच?

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है।