Home खेल सूर्यकुमार ने तोड़ा MS Dhoni का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने...

सूर्यकुमार ने तोड़ा MS Dhoni का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

31
0
Spread the love

भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम को भले ही 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सूर्या के बल्ले से एक बार फिर से अर्धशतकीय पारी निकली।

सूर्यकुमार यादव की पारी टीम के किसी काम नहीं आई, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड हासिल किया। वह भारत के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की धरती पर बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जमाया। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

सूर्यकुमार ने तोड़ा MS Dhoni का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

दरअसल, भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका की धरती पर टी20आई क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अब सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हो गया है, जिन्होंने 12 दिसंबर को खेले गए दूसरे टी20 में अर्धशतकीय पारी खेली और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। धोनी ने साल 2007 में 45 रनों की पारी खेली थी। अब सूर्या धोनी से आगे निकल गए हैं।

बता दें कि दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की अहम पारी खेली। ये सूर्या के टी20 करियर का 17वां अर्धशतक रहा। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव टी20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की है। किंग कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन अपनी 56पारी में पूरे किए थे और सूर्या को भी 2000 रन पूरे करने में 56 पारियां लगी। इस दौरान सूर्या ने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 58वीं पारी में ये कारनामा किया था।