Home राजनीति गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने अंबाजी के किए दर्शन, गर्भ गृह में...

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने अंबाजी के किए दर्शन, गर्भ गृह में चरण पादुका की पूजा की

22
0
Spread the love

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं| पीएम मोदी ने गुजरात दौरे की शुरुआत अंबाजी के दर्शन के साथ की| पीएम मोदी ने मंदिर में अंबा माता के दर्शन किए और गर्भ गृह में उनकी चरण पादुका की पूजा की| सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से अंबाजी के लिए रवाना हो गए| मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर चीखला गांव में बनाए गए हेलिपेड पर उतरने के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते अंबाजी पहुंचे| चीखला से अंबाजी के बीच सड़कों पर पीएम मोदी को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा| सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पीएम के काफिले पर फूल बरसाए| अंबाजी मंदिर परिसह में पीएम मोदी का आदिवासी परंपरा के मुताबिक स्वागत किया गया| इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी भी मोदी के साथ रहे| मंदिर में पीएम मोदी ने अंबा माता के दर्शन किए और गर्भगृह में उनकी चरण पादुका का पूजन किया| मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी मेहसाणा के लिए रवाना हो गए|