Home राजनीति भतीजे चिराग के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे : पशुप‎ति पारस

भतीजे चिराग के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे : पशुप‎ति पारस

24
0
Spread the love

पटना । हाजीपुर सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है ‎कि वह भतीजे ‎चिराग के ‎लिए लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने रविवार को यह बात साफ कर दी है। गौरतलब है ‎कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख दिवंगत रामविलास पासवान लंबे समय तक इस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे थे जिसपर चिराग पासवान दावा कर रहे हैं। रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी दो गुट में बंट गई जिसमें से एक गुट के नेता पारस और दूसरे गुट के नेता चिराग हैं। पारस ने यहां अपने दल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की एक बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा ‎कि हम हर साल 28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस मनाते हैं। हम इस साल भी ऐसा ही करेंगे, लेकिन समारोह पटना की जगह हाजीपुर में आयोजित किया जाएगा जो स्वर्गीय राम विलास पासवान की कर्मभूमि रही है। उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या स्थल में बदलाव उनके दिवंगत भाई के गढ़ में ताकत के परीक्षण के लिए है। इसपर पारस ने कहा ‎कि यह एक बदलाव होगा। यह हर साल एक ही प्रकार के भोजन की एकसरता को दूर करने के लिए एक अलग व्यंजन आजमाने जैसा है।
गौरतलब है ‎कि केंद्रीय मंत्री ने वर्ष 2021 में लोजपा में विभाजन की साजिश रची थी। तब चिराग पार्टी के अध्यक्ष थे। पारस से यह भी पूछा गया कि वह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के लिए कितनी सीट चाहते हैं। उन्होंने कहा, वर्ष 2019 में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तीन घटक दल थे और उसने 39 सीट जीती थीं। अब केवल दो दल हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र स्थिर सहयोगी हैं। पारस ने कहा ‎कि मौजूदा लोकसभा में हमारी पार्टी के कुल पांच सांसद हैं। हम इन सभी सीट पर चुनाव लड़ेंगे और बिहार में राजग को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेंगे। हालां‎कि जमुई सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले चिराग अपने दिवंगत पिता के प्रतिनिधित्व वाली सीट पर अपनी मां रीना को मैदान में उतारकर हाजीपुर पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं।