Home छत्तीसगढ़ कमला कॉलेज में भूगोल विभाग में बेस्ट प्रैक्टिस आयोजन

कमला कॉलेज में भूगोल विभाग में बेस्ट प्रैक्टिस आयोजन

102
0
Spread the love

राजनांदगांव। 27 अक्टूबर 2023 को भूगोल विभाग में बेस्ट प्रैक्टिस के अंतर्गत बीए अंतिम एवं एमए प्रथम एवं तृतीय भूगोल की छात्राओं को संयुक्त रूप से भूगोल विभाग की प्राध्यापक डॉ. निवेदिता ए. लाल के द्वारा बेस्ट प्रैक्टिस का आयोजन किया गया। छात्राओं को पूर्व में ही दैनिक समाचार पत्रों में दिए गए भौगालिक एवं सांस्कृतिक समाचारों की जानकारी एकत्रित करने कहा गया।
बीए अंतिम एवं एमए प्रथम एवं तृतीय भूगोल की छात्राओं ने अलग-अलग समाचार पत्रों से भौगोलिक एवं सांस्कृतिक जानकारी एकत्रित किया। छात्राओं द्वारा एकत्रित न्यूज पेपर कटिंग का अध्ययन उपस्थित समस्त छात्राओं को कराया गया।
डॉ. निवेदिता ए. लाल ने बताया कि इस तरह की प्रैक्टिस से छात्राओं में न्यूज पेपर पढ़ने की रूचि उत्पन्न होती है। संसार में घटने वाली भौगालिक एवं सांस्कृतिक जानकारी से छात्राएं अद्यतन होती हैं। प्रतियोगी परीक्षा के लिए यह उपयोगी प्रयास होता है।
छात्राओं द्वारा भूकम्प, पर्यावरण प्रदूषण, केरल में सबसे लंबा ग्लास ब्रिज, सेलेलाइट डिश का प्रयोग सोलर पेनल के लिए न्यूजीलैंड की हिडनवली, ब्राजील पराग्वे डैम शहरों में जलभराव समस्या, अमेरिका के कोलोरेडो में तूफान का दृश्य अमेरिका के नेशनल पार्क का चट्टानी आर्च, छत्तीसगढ़ का चित्रकोट जलप्रपात, कुवैत के रेगिस्तान का सी सिटी, अमेरिका का ब्राउन ऑफ इकोसिस्टम, हवा से पानी बनाने की तकनीक, छग के विभिन्न पर्यटन स्थल आदि जानकारी एकत्रित की गई।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा द्वारा इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की गई एवं उनके द्वारा छात्राओं को न्यूज पेपर पढ़े जाने हेतु प्रेरित किया गया।