राजनांदगांव। शासकीय पीडी महाविद्यालय, रायगढ़ में दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को आयोजित राज्य स्तरीय (कबड्डी) प्रतियोगिता में राजनांदगांव जिला विजयी रही।
क्वार्टर फाइनल में राजनांदगांव जिला ने कोरबा जिला को 46-34 से हराया। सेमी फाईनल मैच में रायगढ़ जिला से मैच में 33-28 पाईंट से विजयी रही। अंत में बहुत ही रोमांचक मुकाबले में रायपुर सेक्टर से 37-28 पाईंट से विजयी रही। राजनांदगांव जिले की टीम में 12 खिलाड़ियों में 6 खिलाड़ी कमला कॉलेज, 2 खिलाड़ी शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, 2 खिलाड़ी शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़, 1 खिलाड़ी शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा एवं 1 खिलाड़ी शासकीय पीजी महाविद्यालय कवर्धा की थी। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव से संगीता, कामिनी, संतोषी के प्रदर्शन को सभी लोगों ने काफी सराहा, इनके दमखम एवं टेक्नीक के आगे विपक्षी टीमों के खिलाड़ी टिक नहीं पाये। इन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के पीछे कोच ललित साहू एवं सुश्री सुमन उर्वशा का विशेष योगदान रहा। सुश्री सुमन उर्वशी सुबह 6 से 8.30 एवं शाम 4 से 6.30 इन छात्राओं को शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में लगातर प्रशिक्षण दे रही है। राजनांदगांव टीम के मैनेजर डॉ. नीता एस. नायर ने जानकारी दी कि राजनांदगांव जिला पिछले 6 वर्षो से लगातार कबड्डी में विजयी रहा है और यहां के खिलाड़ी पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीन एवं अखिल भारतीय विश्व विद्यालय प्रतियोगिताओं में हेमचंद यादव विश्व विद्यालय, दुर्ग का प्रतिनिधित्व कर रही है, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की वजह से 2019-20 एवं 2022-23 के हेमचंद यादव विश्व विद्यालय दुर्ग की टीम खेलों इंडिया प्रतियोगिता हेतु चयनित हुई है। हेमचंद यादव विवि की टीम में अधिकतम छात्राएं कमला कॉलेज की है। पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्व विद्यालय प्रतियोगिता हेतु इस वर्ष महाविद्यालय की 5 छात्राओं का चयन हुआ है-संतोषी, सुमन, कामिनी, पूर्वी एवं चांदनी ये छात्राएं हेमचंद यादव विवि दुर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगी। इनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की और प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा एवं सभी प्राध्यापकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।