Home खेल इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

92
0
Spread the love

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला शुरू हो चुका है. लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. यहां इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

टॉस जीतने के बाद बटलर ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. इसके पीछे कोई कारण नहीं है. यह बस हमारा फैसला है. मुझे लगता है आज हमारा सर्वश्रेष्ठ आने वाला है. हमने अब तक अपने साथ न्याय नहीं किया है. आज हम अपने सम्मान के लिए खेलेंगे. आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाह रहे थे. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए हमने अच्छा क्रिकेट खेला है. इस बार पहले बल्लेबाजी का मौका मिला यह अच्छी बात है. यह अच्छी पिच नजर आ रही है. यह नई पिच है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हम पिछली प्लेइंग-11 के साथ ही इस बार उतर रहे हैं.’

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर),लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मार्क वूड, आदिल रशिद.

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

कैसा होगा पिच का मिजाज?

वर्ल्ड कप 2023 में लखनऊ के इस मैदान पर तीन मुकाबले हो चुके हैं. तीनों में गेंदबाज हावी रहे हैं. स्पिनर्स ज्यादा बेहतर नजर आए हैं. हालांकि आज का मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला जा रहा है. ऐसे में आज तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद होगी. दूसरी पारी में बल्लेबाजी के आसान रहने की उम्मीद है. हालांकि अगर पिच वक्त के साथ धीमी होती जाती है, तो संभव है कि स्पिनर्स दूसरी पारी में प्रभावी हो सकते हैं. वैसे, लखनऊ के इस मैदान पर हमेशा से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना इतना आसान नहीं रहा है. संभवतः आज के मैच में भी यही स्थिति बन सकती है.