दुर्ग।आबकारी आयुक्त महादेव कांवरे के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा विधानसभा निर्वाचन – 2023 में जिला स्तर पर अवैध मदिरा धारण, विक्रय एवं परिवहन तथा मदिरा के चौर्यनयन पर रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही किये जा रहें है। इस अभियान में जिले में स्थित होटलों, ढाबों, रेस्तरॉ, बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन के साथ – साथ पारम्परिक व संदिग्ध मार्गों का लगातार गश्त कर अवैध मदिरा के विक्रय/धारण/ परिवहन पर रोकथाम लगाया जा रहा है।
दुर्ग जिला स्थित विभिन्न होटल, ढाबों, बस स्टैण्ड एवं संवेदनशील मार्गों की जांच पड़ताल
आबकारी विभाग द्वारा रविवार को भिलाई से रायपुर मार्ग में आने वाली ढाबों का कड़ाई से निरीक्षण किया, जिसमें प्रीबी ढाबा, साधु ढाबा, नेताजी ढाबा, कान्हा श्याम ढाबा, रॉयल खालसा ढाबा, सोनू-मोनू ढाबा, दशमेश ढाबा एवं इंद्रप्रस्थ इत्यादि शामिल है। साथ ही नया बस स्टैंड दुर्ग में भी बसों और यात्रियों के सामान की तलाशी मुस्तैदी से की गई बस चालक एवं परिचालक को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति एवम् गतिविधि की तत्काल सूचना कंट्रोल रूम के नंबर 0788-2325836 पर करें। उक्त के अतिरिक्त पारम्परिक, मुख्य व संवेदनशील मार्गों का भी जांच कार्यवाही किया गया।
रेल्वे के साथ संयुक्त अभियान, पटरीपार अवैध शराब विक्रय करते मिले 26 पाव मदिरा मसाला
रविवार को आबकारी विभाग दुर्ग एवं आर.पी.एफ.दुर्ग की संयुक्त टीम द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन दुर्ग में यात्रियों की जाँच तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान पटरी पार में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करते पाये जाने पर 26 पाव मसाला मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।
इस संयुक्त कार्यवाही को जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस एन साहू ,निर्मला ठाकुर, सुप्रिया तिवारी एवम धीरज कन्नौजिया ,तथा आर. पी. एफ. के निरीक्षक संजीव सिन्हा, उप निरीक्षक मण्डल जी एवं आबकारी मुख्य आरक्षक एवम आबकारी अरक्षकों आर. पी एफ के आरक्षकों तथा वाहन चालकों की टीम द्वारा संपादित किया।
जिले में अवैध मदिरा के पारम्परिक, संवेदनशील व मुख्य मार्गों पर गश्त के दौरान 23 नग विदेशी मदिरा गोवा जप्त
सोमवार को अवैध मदिरा परिवहन, धारण व विक्रय के पारम्परिक व संदिग्ध मार्गाें तथा दुर्ग-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच एवं रात्रि गश्त किया गया। रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करते पाये जाने पर 23 विदेशी मदिरा व्हिस्की गोवा जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस. एन. साहू द्वारा विवेचना में लिया गया है। इस जांच अभियान की कार्यवाही को जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी पंकज कुजूर आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सिंह सेंगर, हरीश पटेल एवं आबकारी मुख्य आरक्षक एवम आबकारी अरक्षकों तथा वाहन चालकों की टीम द्वारा संपादित किया जा रहा है।
जिले में शराब एवं मादक पदार्थांे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।