Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार दोबारा बनना तय, दोगुने मतों से जीतेंगे : छन्नी...

कांग्रेस की सरकार दोबारा बनना तय, दोगुने मतों से जीतेंगे : छन्नी साहू

97
0
Spread the love

राजनांदगांव। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने बुधवार को खुज्जी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि-खुज्जी विधानसभा की जनता इस बार फिर कांग्रेस को विजयश्री दिलाने हेतु आतुर है। पिछले पांच सालों में हुए विकास ही भरोसे की नींव है और इसी के चलते दोबारा कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
श्रीमती साहू ने बुधवार को वनांचल क्षेत्र नादिया, झाड़ीखैरी, बेंदाड़ी, खेड़ेपार, मालडोंगरी, जोब, कटेगाटोला, जैतगुडरा में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के पक्ष में जन समर्थन मांगा। उन्होंने यहां बैठकों, सभाओं में अबकी बार 75 पार और इस बार फिर कांग्रेस सरकार का नारा लगावाया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि-यहां की जनता ने मुझे 27 हजार वोटों से जीताकर भेजा था, इस बार इससे भी दोगुने वोट से कांग्रेस को जिताना है। उन्होंने कहा कि-जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, किसान के हित में काम कर रही है। किसान का ऋण माफ हुआए उपज का लाभ मिला है। गौठानों के माध्यम से महिलाओं को लाभ का भागीदार बनाया गया है। सरकार सीधे किसान और दूसरे हितग्राहियों के खाते में पैसे डाल रही है। परिवारों में इससे खुशहाली आई है।
उन्होंने कहा कि-सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाई वो सभी सफल रही है। मैदानी क्रियान्वयन काफी बेहतर हुआ है जिससे हितग्राहियों को बड़ा लाभ मिला है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि-कांग्रेस प्रत्याशी भोला राम साहू को दोगुने मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजना है। इसलिए पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने आज खुज्जी विधानसभा के ब्लाक युवा कांग्रेस छुरिया के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि-इस बार पूरे जोश-खरोश के साथ कांग्रेस की जीत सुनिश्वित करने के लिए आप सभी भीड़ जाएं। आपके ही दम पर बूथ-बूथ में हमारी जीत तय होगी। कांग्रेस इस बार 75 पार कर बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी हबीब खान, पूर्व विधायक प्रकाश यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, पुष्पा सिन्हा, राजू सिन्हा, ललित कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ खान, अध्यक्ष डिमेश हिरवानी के साथ बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहे।