Home छत्तीसगढ़ विकास के लिए दोबारा भरोसे की सरकार चुनें : भोलाराम साहू

विकास के लिए दोबारा भरोसे की सरकार चुनें : भोलाराम साहू

104
0
Spread the love

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के जनसंपर्क की श्रृंखला से लोग जुड़ते जा रहे हैं। अपने पक्ष में जनसमर्थन जुटाने पहुंच रहे भोलाराम साहू ने वोट की अपील करते हुए कहा कि-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोबारा सरकार आने पर किसानों के कर्जा माफी की घोषणा कर दी है। इसका बड़ा फायदा कांग्रेस सरकार को मिलेगा। मंगलवार को कुमर्दा सेक्टर बुधवार को जोब एवं बम्हनीचारभाटा सेक्टर के गांवों में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने देर शाम तक जनसंपर्क किया।
कांग्रेस प्रत्याशी भोला राम साहू ने ग्राम नादिया, कुल्हाड़ी, चारभांठा, मोतीपुर, हालाडुला, गोटाटोला, घुपसाल, दैहान, मावलीचुवा, लाटमेटा, नरेटीटोला, सागर, मुजालपाथरी, मुंजालकला, बिजेपार, भेजराटोला और कुमर्दा में जनसंपर्क के साथ ही नुक्कड़ सभाएं की और चौपाल भी लगाई। उन्होंने कहा कि-कांग्रेस को चुनने की कई वजह है। यही एक ऐसा राजनीतिक दल है जो समाज की नींव को मजबूत करने, सभी को जोड़ने और तुष्टिकरण की राजनीति का विरोध करता है। पांच वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने अपनी योजनाओं और निर्णयों से इसे साबित भी किया है।
बुधवार को जोब एवं बम्हनीचारभाटा सेक्टर के ग्राम नांदिया, झाड़ीखैरी, बेंदाड़ी, खेड़ेपार, मालडोंगरी, ग्वालदन, विचारपुर, किडकाड़ी, पंडरापनी, पंडरा पानी (टोला), बीजेपार, जोब, गोटाटोला, हेताड़कसा और जैतगुडरा में भी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि-बुजुर्ग से लेकर युवा तक के लिए पेंशन-भत्ता की व्यवस्था कांग्रेस सरकार ने की है। पिछले चुनावों में किया गया हर वायदा कांग्रेस ने निभाया है। इस बार भी कर्जा माफी, आवास निर्माण जैसी घोषणाएं पहले ही कर दी गई हैं। इससे किसानों और गांव के गरीबों को लाभ मिलेगा। 36 सौ रुपए में धान खरीदने का वायदा भी कांग्रेस ने किया है। केंद्र के विरोध के बावजूद कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को देश में सबसे अधिक दर पर धान खरीदी कर उन्हें मजबूत किया है। कांग्रेस अपना हर वायदा निभाने संकल्पित है।
कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने कहा कि-आप सभी एक बार फिर भरोसे की सरकार चुनें। विकास का जो आयाम हमने पांच साल की सरकार में तय किया है इसे और आगे ले जाने आप लोगों का समर्थन जरुरी है। यह हमारे बच्चों के भविष्य और वर्तमान की समृद्धि के लिए आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि-पंजा छाप में मतदान करते हुए दोबारा भरोसे की सरकार चुनें।