Home राजनीति पंजाब में आम आदमी पार्टी में पड़ी फूट! विधायक ने अपने ही...

पंजाब में आम आदमी पार्टी में पड़ी फूट! विधायक ने अपने ही सांसद पर लगाए गंभीर आरोप

21
0
Spread the love

जालंधर में AAP टूटती नजर आ रही है। जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने अपने ही सांसद सुशील कुमार रिंकू के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है। विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि जब से सांसद सुशील कुमार रिंकू को पॉवर मिली है, वह इसका दुरुपयोग हमारे विरूद्ध कर रहे हैं।

ये इल्जाम विधायक अंगुराल ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर लगाए।

एमएलए सीतल अंगुराल ने सांसद सुशील कुमार रिंकू को वार्निंग देते हुए कहा कि यह आखिरी चेतावनी है। उनका संघर्ष शुरू हो चुका है और पता नहीं कहां ख़त्म होगा। उन्होंने कहा कि वह हाईकमान के पास इस बात के सबूत भी लेकर आये हैं कि किस तरह सांसद पार्टी को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। विधायक अंगुराल ने कहा कि सांसद अपने ही कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं।

विधायक ने कहा कि उन्होंने अपनी निजी दुश्मनी भुलाकर सुशील रिंकू की मदद की किंतु, बाद में उन्हें इसकी सराहना नहीं हुई। आप विधायक ने अपनी पार्टी के सांसद को लाइव डिबेट की चुनौती भी दी। उन्होंने कई लोगों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उनके मामले में रिंकू ने पुलिस बुलाकर उन्हें निशाना बनाया। उन्होंने सांसद को अहंकारी बताया और कहा कि सांसद सत्ता के आदी हो गये हैं।