Home अन्य कवर्धा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री मोहम्म्द अकबर ने विधान सभा...

कवर्धा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री मोहम्म्द अकबर ने विधान सभा का पहला नामांकन भरा

44
0
Spread the love

कवर्धा। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने ( इंडियन नेशनल कांग्रेस) से मंगलवार को विधानसभा सदस्य के लिए नामांकन फार्म जमा किया। उन्होंने यह नामांकन फार्म कवर्धा रिटर्निग आफिसर पीसी कोरी के समक्ष प्रस्तुत किया। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से आज पहला नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुआ है। इस अवसर पर उनके चार प्रस्थापक उपस्थित थे। इसके बाद स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में सच्चिदानंद कौशिक ने नामांकन (नाम-निर्देशन) फार्म प्रस्तुत किया।
जानकारी के अनुसार पंडरिया व कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल 40 नाम निर्देशन पत्र वितरण किया गया है। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आज 14 नाम निर्देशन पत्र लिया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए कार्यक्रम जारी होने के बाद 13 अक्टूबर से नमांकन फार्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नाम निर्देशन के तीसरे दिवस आज 17 नवम्बर को विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 09 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 05 नाम निर्देशन पत्र इस तरह से कुल 14 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया है। इसके पूर्व पहले और दूसरे दिन विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 12 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 14 नाम निर्देशन पत्र इस तरह से कुल 26 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया था। इन तीनों दिनों में दोनो विधानसभा से कुल 40 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया है।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 17 नवंबर को विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 09 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवार में नीलकंठ चंद्रवंशी, श्रीमती मीनाबाई चंद्रवंशी, श्रीमती भावना बोहरा, संदीप तिवारी, सत्यप्रकाश बौद्ध, प्रदीप केंवट, अनिल कुमार नौरंग, श्रीमती चमेली कुर्रे और गोपाल साहू शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 05 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवार में बृजलाल देवांगन, लक्ष्मी सत्यवंशी, विपिन साहू, आशीष चंद्रवंशी, श्रीमती आकांक्षा सिंह शामिल है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की अधिसूचना अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में निर्वाचन होगा। पहले चरण में होने वाले निर्वाचन में कबीरधाम जिले के विधानसभा-71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा शामिल है। नाम निर्देशन पत्र का वितरण 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन पत्र की संवीक्षा 21 अक्टूबर, नामांकन पत्र की वापसी 23 अक्टूबर, मतदान की तिथि 07 नवंबर और मतगणना की तिथि 03 दिसंबर 2023 निर्धारित है।