Home खेल भारत ने पाक को हराने के साथ ही अंपायर केटलब्रॉ को लेकर...

भारत ने पाक को हराने के साथ ही अंपायर केटलब्रॉ को लेकर बनी धारणा भी तोड़ी

61
0
Spread the love

अहमदाबाद । भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में अंपायर रहे रिचर्ड केटलब्रॉ भारत के लिए हमेशा ही बदकिस्मत माने जाते हैं। जिन मुकाबलों में पूर्व में उन्होंने अंपायरिंग की थी उनमें भारतीय टीम हारी है पर इस बार भारतीय टीम ने पाक को हराकर इस धारणा को बदल दिया। केटलब्रॉ को लेकर बनी पनौती भी पाकिस्तान को इस बार हार से बचा नहीं पायी और भारतीय टीम ने सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
जून 2021 को खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। तब इंग्लैंड के केटलब्रॉ ही टीवी अंपायर थे। इससे पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारकर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया था तब भी वहीं अंपायर थे। अन्य बड़े मैच की बात करें तों भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली। 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने हराकर बाहर किया तब भी वही अंपायर थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी भारत हारा था। श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। तब भी केटलब्रॉ बतौर अंपायर मैच में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस बार भारतीय टीम ने पाक पर बड़ी जीत के साथ ही केटलब्रॉ को लेकर फैली धारणा बदल दी।