राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुजीत दत्ता (बापी) ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकासशील से विकसित बनाने की ओर लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रयास अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी जनहित ऐसी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को खुश करने का प्रयास किया है। 5 साल में उन्होंने 175000 करोड़ रुपए खातों में डाले हैं। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है, यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने की संभावना बलवती हो गई है। सर्वे रिपोर्ट से यही खबर मिल रही है जो छत्तीसगढ़ के विपक्ष और केंद्र की सत्ता सीन भाजपा के लिए चिंता बढ़ाने वाली है। 15 साल की भाजपा सरकार के दौरान जनता में इतनी खुशी नहीं थी जितनी की कांग्रेस के 5 साल के शासनकाल में हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी सहित सभी वर्ग के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं लाकर उनके खातों में रकम का ट्रांसफर किया है जो कांग्रेस के प्रति विश्वास को मजबूत करने वाली है।
श्री दत्ता ने आगे कहा छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों, मजदूरों, आदिवासियों से लेकर महिलाओं, युवाओं, बुजुगों और कारोबारियों का रखा ख्याल जो कहा-सो किया, वादे से ज्यादा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की योजनाओं को कुछ इस तरह गिनाया है 93,724.79 करोड़ रुपये किसानों को धान खरीदी का भुगतान, 23,893 करोड़ रुपये 24.52 लाख किसानों को इनपुट सब्सिडी, 9,270 करोड़ रुपये 18.82 लाख किसानों का कृषि ऋण माफ, 344 करोड़ रुपये 17 लाख किसानों का वर्षों से लंबित सिंचाई कर माफ, 12,000 करोड़ रुपये सिंचाई पम्पों पर बिजली बचत, 758 करोड़ रुपये 5.63 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता, 271.60 करोड़ रुपये गोबर विक्रेताओं को गोबर खरीदी का भुगतान, 3,348 करोड़ रुपये तेंदूपत्ता पारिश्रमिक एवं प्रोत्साहन राशि, 388 करोड़ रुपये 6 लाख वनाश्रितों से लघु वनोपज खरीदी, 179 करोड़ रुपये गौठानों में 18,164 महिला समूहों की आय, 183 करोड़ रुपये 1.35 लाख शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता, 12 करोड़ रुपये 5,845 महिला स्व.सहायता समूहों का ऋण माफ, 2,560.73 करोड़ रुपये 2.47 लाख समूहों को बैंक क्रेडिट लिकेज से, 4,104.45 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट, 33 करोड़ रुपये पीएससी और व्यापमं परीक्षाओं की शुल्क समाप्ति से राहत, 18.51 करोड़ रुपये नोनी सशक्तीकरण के लिए 9,257 हितग्राहियों को, 75 करोड़ रुपये 25 हजार कन्याओं की कन्यादान राशि (15 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रु), 5 करोड़ रुपये निर्माण श्रमिकों को आवास निर्माण के लिए 25-25 हजार रु के मान से, 64 करोड़ रुपये निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को सहायता, 295 करोड़ रुपये विभिन्न समाजों के कार्यों हेतु स्वीकृत राशि, 52 करोड़ रुपए विभिन्न समाजों को आबंटित 2.37 लाख वर्ग फुट भूमि पर राहत, 23,420 करोड़ रुपये अन्य योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि दी गई।