Home छत्तीसगढ़ तिलई प्राथमिक शाला में अतरिक्त कक्ष का होगा निर्माण, जनपद सभापति ओमप्रकाश...

तिलई प्राथमिक शाला में अतरिक्त कक्ष का होगा निर्माण, जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने किया भूमिपूजन

93
0
Spread the love

राजनांदगांव। ब्लॉक के तिलई में 16.20 लाख रूपये के लागत से प्राथमिक शाला में अतरिक्त कक्ष का निर्माण का भूमिपूजन क्षेत्रीय जनपद सदस्य सभापति ओमप्रकाश साहू के मुख्य अतिथि में पूजा-अर्चना कर संपन्न हुआ।
जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू सहित उपस्थित अतिथियों ने क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल का धन्यवाद देते हुए कहा कि विधायक बघेल ने ग्राम पंचायत तिलई के करोड़ों के विकास कार्य कराए है, चाहे सीसी रोड हो, चाहे सामुदायिक भवन, व्यावसायिक परिसर, सोलर लाइट हो ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सभी मांगो को पूरा करने का काम विधायक भुनेश्वर बघेल ने किया है। भूमिपूजन के दौरान सरपंच मथुरा नेताम, ग्राम पटेल बिदेशी राम साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष गुलाल साहू, उपसरपंच सफिल खान, पूनम देवांगन, प्राचार्य हाईस्कूल आरके जोशी, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मुन्ना लाल यादव, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला चंद्रभान साहू, श्रीकेश शर्मा, एसएल अहराज, पंच नाजरीन खान, हेमंत नेताम, अमजद खान, अल्ताफ खान, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।