राजनांदगांव। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम आरगांव में कुंभकार समाज के भवन का लोकार्पण जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने लोकर्पणशिला का उद्घाटन कर इस भवन को सामाजिकजनों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि-कच्ची मिट्टी को आकार देकर उससे देव-देवी की प्रतिमा गढ़ने वालों ने समाज को अपने माध्यम से एक बड़ा संदेश दिया। कुंभकार समाज की विशेषता और योग्यता ने सदैव ही प्रेरित किया है। सुखद है कि, आप सभी के बीच पहुंचकर इस भवन का लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला।
गुरुवार को ग्राम आरगांव में कुंभकार समाज के भवन लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सामाजिकजनों ने इसके लिए व्यापक तैयारियां की थी। अतिथियों के आगमन पर वरिष्ठजनों ने उनका स्वागत किया। विधि-विधान से पूजा अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि मदन साहू की मौजूदगी में भवन का लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि मदन साहू ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि-इस भवन के निर्माण सभी का योगदान है। ये आपके संगठित प्रयास का प्रमाण है। कुंभकार समुदाय की समाज में विशिष्टता है। हमारे पर्व-त्यौहार आपके बगैर अधूरे हैं। आप मिट्टी को देवता बनाने का सामर्थ्य रखते हैं, हम उसे पूजते हैं। उन्होंने कहा कि-आज आपको यह भवन मिल रहा है जिससे आयोजन-प्रायोजन हेतु होने वाली समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इससे पूर्व ग्राम आलीखूंटा में आयोजित ग्राम सभा में भी जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू शामिल हुए। सभा में उन्होंने ग्रामहित में सुझाव सामने रखे और ग्रामीणों से इस पर चर्चा की।
लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी साहू, आरगांव ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रमल कुंवर चंद्रवंशी, ढालसिंह कुंभकार, उप सरपंच ऐन कुमार कुंभकार, बिसेसर साहू, गोपी साहू, सहस राम, राजेन्द्र साहू, धिलेसर साहू, पेवाराम, दौलत राम, माथो साहू, श्रीमती लक्ष्मी बाई, श्रीमती गीता कुंवर, श्रीमती अहिल्या बाई, दिनेश्वरी, रामवनी, श्रीमती शैलेन्द्री बाई, मनोज साहू, संगीता बारले, रामलाल विश्वकर्मा, हीरामन सिन्हा, कुमारी बाई निषाद, हुकुम पाड़े, सहस राम साहू, निहारी चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे।