Home छत्तीसगढ़ चुनावी दौर में आना-जाना लगा रहता हैं, पार्टी में निष्कि्रय रहने से...

चुनावी दौर में आना-जाना लगा रहता हैं, पार्टी में निष्कि्रय रहने से न रहना बेहतर है : शमसुल आलम

56
0
Spread the love

राजनांदगांव। जोगी कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने घर राजनांदगांव ग्रामीण से घर वापसी कर रहे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि वास्तविकता में केवल वास्तविकता में वहीं जोगी कांग्रेसी घर वापसी कर रहे है, जो 2018 विधानसभा चुनाव के बाद कभी सक्रिय रहे ही नहीं। सड़क से सदन की लड़ाई में ये लोग कभी दिखे ही भी ग्रामीण जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी का में बहुत सम्मान करता हूं, पर उन्हें जिस जिम्मेदारी के साथ जोगी कांग्रेस ने पद दिया था उन्होंने विपक्ष की उस भूमिका को कभी भी ग्रामीण में नहीं निभाया। खैरागढ़ का उपचुनाव जोगी कांग्रेस का इतनी बुरी तरह हारना कहीं न कहीं विष्णु लोधी के वहां पर कार्यकर्ता न बना पाने का प्रत्यक्ष उदाहरण है। ज्यादातर नेता 2018 विधानसभा चुनाव के बाद सक्रिय तो नहीं रहे, बस बैकडोर से कांग्रेस में कैसे भी वापसी मिल जाए, इसका प्रयास करते रहे, अगर वास्तविकता में में लोगो ने धरातल में मजबूती से काम किया होता तो इस बार पूरे 6 विधानसभा में जोगी कांग्रेस के विधायक बनते-निष्कि्रय रहने से न रहना बेहतर है। इसके पश्चात शमसुल आलम ने कहा मुझे शहर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी ने दी और मैंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ के दमदार विपक्ष की जिम्मेदारी निभाई, जिसका परिणाम ये है कि आज किसी को भी शासन से संबंधित समस्याएं होती है, वह मुझसे आकर मिलता है और जोगी कांग्रेस के बैनर तले उसकी लड़ाई लड़ उसका काम करवाया जाता है। हमें छोड़ गए सभी निष्कि्रय साथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि आप की सक्रियता शायद अब दिख जाए। चुनावी दौर में आना-जाना लगा रहता हैं। सैकड़ों निष्कि्रय कार्यकर्ता जा चुके है। बहुत जल्द सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रवेश जोगी कांग्रेस में होगा।