Home खेल नकल उतारने पर विराट कोहली ने ईशान किशन को दिया करारा जवाब

नकल उतारने पर विराट कोहली ने ईशान किशन को दिया करारा जवाब

21
0
Spread the love

नई दिल्ली । बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने ‎विराट कोहली की नकल उतारने की को‎‎शिश की है। उन्होंने एशिया कप 2023 फाइनल के बाद विराट कोहली की चाल की नकल करने की कोशिश की। उनका यह वी‎डियो खूब वायरल हो रहा है। ईशान किशन ने टीम के बाकी खिलाड़ियों के सामने ये दिखाया कि विराट कोहली कैसे वॉक करते हैं। ईशान किशन थोड़ा दूर तक चले, जिसे देख बाकी खिलाड़ी हैरान थे। हालांकि, विराट कोहली ने ईशान को करारा जवाब देने का काम किया। जब ईशान किशन ने विराट की नकल करते हुए अपनी वॉक खत्म की और वे वापस टीम के बाकी खिलाड़ियों के पास पहुंचे तो इसके बाद विराट ने भी ईशान किशन की नकल की और बताया कि ईशान किशन कैसे चलते हैं। इसके बाद ईशान किशन ने दोबारा से विराट कोहली की नकल की। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि एशिया कप 2023 विराट कोहली और ईशान किशन के लिए अच्छा गुजरा। यहां तक कि फाइनल में जब टीम को 51 रन चेज करने थे तो ईशान किशन से पूछा गया कि क्या वे ओपन करेंगे तो ईशान किशन ने बिना कोई देरी किए हां में उत्तर दिया और शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था।