Home अन्य यूनिवर्सल रेल मिल के फर्नेस विभाग में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन

यूनिवर्सल रेल मिल के फर्नेस विभाग में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन

147
0
Spread the love

भिलाई :  आज भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल फर्नेस विभाग में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।सभी उपस्थित गण्यामन्य अतिथियों द्वारा सबकी कुशल कामना एवम सुरक्षा के लिए पूजा अर्चना की गई।पूजा अर्चना में मुख्य महाप्रबंधक अनीस सेनगुप्ता, महाप्रबंधक विशाल गुप्ता,संतोष ओसवाल ,शिशिर शुक्ला राहुल श्रीवास्तव परविंदरसिंह, बी एन मुखर्जी,अमित अग्रवाल, सुनील यदु,दीपक खड़तकर, लूमेश ,हरिशंकर रविंदर, कृपाल, एम वी राव,रूपेंद्र, गौरव मानकर,प्रमोद एवं मिल के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।