डोंगरगढ़। धर्म नगरी डोंगरगढ़ के शासकीय आत्मानंद स्कूल में अध्य्यनरत कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय का प्रतिभावान और होनहार छात्र फुटबॉल खिलाड़ी गाब्रिएल जॉन का चयन 23 तक ओपन स्तरीय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता की छत्तीसगढ़ की अंडर-16 पुरुष टीम में हुआ था। गाब्रिएल जॉन ने छत्तीसगढ़ टीम की ओर से आयोजित 23 तक राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टूर्नामेंट मे महाराष्ट्र की टीम को 4-1 से गोल दागकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यह आयोजन सतविसेंट पलोटी इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय डोंगरगढ़ में 15-17 सितंबर तक किया गया था। शासकीय आत्मानंद स्कूल डोंगरगढ़ के शिक्षकों व नेल्सन जॉन, एंडरसन निल जॉन, केरोल विली जॉन, बु्रनो, स्टंडली फाक सहित में जॉन परिवार के सदस्यों की और से बधाईंयां गई।