Home छत्तीसगढ़ हेमनाथ साहू शीघ्रलेखन-मुद्रलेखन कम्प्यूटर परीक्षा बोर्ड के सदस्य मनोनीत

हेमनाथ साहू शीघ्रलेखन-मुद्रलेखन कम्प्यूटर परीक्षा बोर्ड के सदस्य मनोनीत

52
0
Spread the love

राजनांदगांव। लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ शासन ने पानावरस परियोजना वन मंडल, राजनांदगांव में पदस्थ निज सहायक हेमनाथ साहू को शीघ्रलेखन-मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद,0 छत्तीसगढ़ का पुनः सदस्य मनोनीत किया है। श्री साहू के सदस्य मनोनीत किये जाने पर राजनांदगांव, खैरागढ़-छईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के शीघ्रलेखन-मुद्रलेखन कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्रो के संचालकों ने श्री साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। विदित हो कि शीघ्रलेखन-मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद में अध्यक्ष व सचिव के अतिरिक्त 5 सदस्य है। सदस्य का कार्य परीक्षा परिषद् द्वारा आयोजित शीघ्रलेखन- मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा के कुशल संचालन हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना व परीक्षा केन्द्रों की मॉनीटरिंग करना इत्यादि होगा।
हेमनाथ साहू ने बताया है कि विगत दो वर्षों से कोविड-19 एवं अन्य कारणो से बोर्ड द्वारा परीक्षाएं आयोजित न हो पाने के कारण परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो पा रहे है। पूर्व में बोर्ड द्वारा टायपिंग मशीन द्वारा गति परीक्षा ली जाती थी, जिसे समाप्त कर अब कम्प्यूटर द्वारा हिन्दी-अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन परीक्षा (5000, 8000 एवं 10000 की डिप्रेशन प्रति घंटा के मान से) तथा हिन्दी शीघ्रलेखन. अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा (100 शब्द प्रति मिनट की गति से) की होगीए जो आगामी माह में होना संभावित है इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार शीघ्रलेखक, स्टेनो-टायपिस्ट, सहायक ग्रेड-03, डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए पात्र होंगे।