Home छत्तीसगढ़ गंज लाइन में हर्षोल्लास के साथ बैल दौड़ का आयोजन

गंज लाइन में हर्षोल्लास के साथ बैल दौड़ का आयोजन

61
0
Spread the love

राजनांदगांव। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पोला पर्व गंज लाइन में धूमधाम से मनाया गया। बाल समाज के पूर्व अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बैल दौड़ लखोली नाका चौक से तिरंगा चौक तक आयोजित की गई, जिसमें 9 जोड़ी बैल एवं एकल बल ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी बैलों एवं पशुपालकों को नगद राशि एवं सांत्वना पुरस्कार कृषि औजार बाल समाज गणेश उत्सव समिति द्वारा दिया गया। बैल दौड़ के पहले ही गंज लाइन में मेले का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया, जिसमें शहरवासियों एवं मोहल्लेवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने चाट, गुपचुप का भरपूर आनंद लिया और विभिन्न प्रकार के झूलों का महिलाओं और बच्चों ने आनंद लेते हुए मेले को सफल बनाया। बाल समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बाल समाज की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और उपस्थित शहरवासियों सहित पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पवन डागा, संतोष हुंका, कैलाश राठी, नंदू भूतड़ा, पंपी अग्रवाल, रतन गांधी, विकास अग्रवाल, सूर्यकांत जैन, नमन जैन, राजीव जैन, मोहन चुनूरकर, शरद जैन, संतोष हटवार, संजू गायधने, नितेश नत्थानी, अनीश जैन, संजू अग्रवाल, अनिल जैन, रिंकू झांझरी, सागर जैन, रवी जैन सहित सदस्य सक्रिय रहे।