Home व्यापार ये फ्री रेवड़ी नहीं प्रीपेड सेवाएं हैं दिल्ली में सबसे कम महंगाई...

ये फ्री रेवड़ी नहीं प्रीपेड सेवाएं हैं दिल्ली में सबसे कम महंगाई होने पर बोले राघव चड्ढा

57
0
Spread the love

नई दिल्ली । देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन दिल्ली में मंहगाई दर सबसे कम है। आम आदमी पार्टी के सस्पेंडेड राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया सामने आई है। चड्ढा ने फिल्म पीपली लाइव के गाने- सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है का जिक्र करते हुए कहा कि आज ये गाना देश की बड़ी आबादी के कान में रोजाना गूंजता है। राघव चड्ढा ने कहा कि आज इस देश में जानलेवा महंगाई है जिसकी वजह से दवाई से लेकर पढ़ाई तक हर चीज महंगी हो गई है। मोदी सरकार ने 9 सालों में 30 साल की सर्वाधिक महंगाई देने का काम किया है। इस देश में एक अनियंत्रित महंगाई के चलते जनता की आम थाली 24 प्रतिशत तक महंगी हो गई है। दूध, दही, चावल, आटा, चाय, कॉफी पर तो अंग्रेजों ने भी कभी टैक्स नहीं लगाया था जो आज की बीजेपी सरकार लगाए जा रही है। घटती कमाई और बढ़ती महंगाई के इस दौर में जनता को अब आधार कार्ड की नहीं उधार कार्ड की जरूरत पड़ गई है। पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने टैक्स लगा-लगाकर चीजों को इतना महंगा कर दिया है कि महीने के अंत में एक आम आदमी जेब में हाथ ड़ालता है तो उसे काफी निराशा और दुख होता है। लेकिन इस महंगाई के आलम में एक राज्य है जो महंगाई से बचा हुआ है वो है दिल्ली। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, भारत सरकार की सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर औसत महंगाई 6.83 प्रतिशत है। वहीं दिल्ली में मात्र 3 प्रतिशत महंगाई है, यानी राष्ट्रीय औसत के आधे से भी कम महंगाई दिल्ली में है। इस सूची के मुताबिक देश के कई बड़े राज्य जैसे, राजस्थान में 8.6 प्रतिशत , हरियाणा में 8.27 प्रतिशत ओडिशा में 8.23 प्रतिशत तेलंगाना में 8 प्रतिशत से ज्यादा महंगाई है। चड्ढा ने कहा बीजेपी सरकार के महंगाई के बाणों के दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ढाल बनकर रोका।