Home अन्य अवैध शराब संग्रहण पर आबकारी विभाग ने जप्त कर की कार्यवाही

अवैध शराब संग्रहण पर आबकारी विभाग ने जप्त कर की कार्यवाही

86
0
Spread the love

– एक अन्य अवैध शराब परिवहन विक्रय मामले मेंएक गिरफ्तार

दुर्ग : आबकारी विभाग को विगत दिनों से कुछ जगहों में अवैध शराब का संग्रहण किया जाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किये जाने की सूूचना प्राप्त हो रहा था। धमधा क्षेत्र में ग्राम घटियाखुर्द गाँव तथा अहिवारा में बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण का कार्य संचालित होने की सूचना पर जिले के आबकारी स्टॉफ द्वारा दिनांक 02.09.2023 के तड़के सुबह स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दी गई। आबकारी विभाग द्वारा सफलता पूर्वक कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर 215 लीटर गुड़ निर्मित अवैध कच्ची शराब, 400 किलोग्राम किण्वन गुड़ जो कि शराब बनाने हेतु तैयार है, 52.2 लीटर अवैध देशी मसाला मदिरा, 12.6 लीटर अवैध गोआ व्हिस्की, इस प्रकार कुल 279.8 लीटर अवैध शराब तथा 400 कि.ग्रा. कच्चा माल बरामद बाजार मूल्य 92,550/- करने में सफलता प्राप्त की। एक आरोपी अनिल पारधी पिता बबलू पारधी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
इसीक्रम में दिनांक 01.09.2023 को आबकारी विभाग जिला दुर्ग द्वारा अंजोरा – पुलगाव मार्ग पर अवैध शराब के परिवहन विक्रय की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 60 पाव, कुल मात्रा 10.8 बल्क लीटर देशी मदिरा मशाला तथा ब्ळ 07 ब्स् 0334 पर्पल टीवीएस जुपिटर क्लासिक स्कूटी जप्त किया गया, जप्त वस्तुओं का कुल बाजार मूल्य 81600/- है।
उक्त प्रकरण में वीरेंद्र साहू, पिता बरातू राम साहू आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आबकारी विभाग द्वारा कायम किए गए प्रकरणों में एस.एन.साहू, निर्मला ठाकुर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, रमेश तिवारी आबकारी मुख्य आरक्षक तथा संदीप तिर्की आबकारी आरक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।