Home छत्तीसगढ़ संयुक्त महासचिव डा. आफताब आलम का कांग्रेस ने किया सम्मान

संयुक्त महासचिव डा. आफताब आलम का कांग्रेस ने किया सम्मान

51
0
Spread the love

राजनांदगांव। स्थानीय कांग्रेस भवन में नवनियुक्त महासचिव डा. आफताब आलम का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत और सम्मान किया। हाल ही में डा. आलम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त महासचिव मनोनीत किया गया है। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डाकलिया, अधिवक्ता मल्लू शर्मा, अतुल शर्मा, झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, अरशद खान, शैलेष रामटेके आदि ने उनको सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि पूर्व एआईसीसी सदस्य डा. आफताब आलम के उक्त नियुक्ति से पूरे जिले में कांग्रेसियों के बीच हर्ष का माहौल है।