दुर्ग :- एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर, विश्व ब्राह्मण समाज, दुर्ग एवं जन समर्पण सेवा सँस्था, दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 10 सितंबर, दिन रविवार को श्री कृष्ण भवन, सत्तीचौरा, दुर्ग में निःशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गयाहै..
जिसमें एमजीएम नेत्र संस्थान, रायपुर से बेहतरीन चिकित्सकों द्वारा जिले के नागरिकों की नेत्र जाँच, एवं उपचार कर परामर्श दिया जायेगा।
विश्व ब्राह्मण समाज दुर्ग के अध्यक्ष बंसत शर्मा ने बताया कि शिविर में शहर व आसपास के निवासियों जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन 6 माह या उससे पहले हो चुका है वे मरीज और अन्य सामान्य मरीजों के आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच नेत्र रोग चिकित्सक द्वारा की जाएगी। जिन मरीजों को चश्में की आवश्यकता होगी, उन सभी मरीजों की जांच आधुनिक जापानी मशीन द्वारा की जाएगी
महिला अध्यक्ष किरण शर्मा ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों को चिंहित किया जाएगा।
जन समर्पण सेवा सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा अधिक से अधिक संखया में शिविर का लाभ लेने की अपील की है। एमजीएम नेत्र संस्थान से बेहतरीन चिकित्सकों द्वारा जन सामान्य को नेत्र की जाँच, उपचार कर परामर्श दिया जायेगा। एमजीएम संस्था की चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का आने जाने के व्यय रहने और भोजन की निःशुल्क उपचार एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा। निःशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जाँच एवं उपचार शिविर के लिए पूर्व पंजीयन की व्यवस्था की गयी है, ताकि मरीजों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, पंजीयन के लिए योगेन्द्र शर्मा बंटी, बसन्त शर्मा, किरण शर्मा से सम्पर्क किया जा सकता है पंजीयन हेतु सम्पर्क करें