Home छत्तीसगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने किया डोंगरगढ़ विधानसभा का दौरा

जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने किया डोंगरगढ़ विधानसभा का दौरा

34
0
Spread the love

राजनांदगांव। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू इन दिनों लगातार दौरे पर है। 8 सिंतबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जिले के ग्राम ठेकुआ में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित सभी मंत्री व संगठन के नेता उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला अध्यक्ष मेहनत कर रहे हैं।
कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का लक्ष्य है। भागवत संगठन की ओर से इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वे स्वयं सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर रणनीति बना रहे हैं, उनके दौरे के बीच कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता उनका स्वागत भी कर रहे हैं। बीते दिनेां उन्होंने सम्मेलन के संदर्भ में डोंगरगढ़ विस क्षेत्र में बैठक भी ली। इस बैठक में उनके साथ थानेश्वर पाटिला, गुलाब वर्मा, तरुण सिन्हा, सुरेश सिन्हा, लता साहू, सोहेल खान, राजू सिंह राजपूत सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।